You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

डिजिटल इंडिया क्विज

Start Date: 21-12-2022
End Date: 28-02-2023

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम 1 जुलाई, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ
समाप्त हो चुके

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम 1 जुलाई, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को डिजिटल रूप से सशक्त एवं समावेशी समाज में बदलने के विजन के मद्देनजर शुभारंभ किया गया था।

विभिन्न सेवाओं और पहलों ने भारतीय नागरिकों के जीवन के कई पहलुओं में एक सकारात्मक प्रभाव जागृत किया है। जैसे डिजिटलीकरण से पहुंच सुनिश्चित करना, सेवाओं का डिजिटल रुप से वितरण और सभी का डिजिटल रुप से समावेशन, प्रौद्योगिकी पर आधारित है जो कि टिकाऊ, सस्ती और परिवर्तनकारी साबित हुई है।

कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, नागरिक केंद्रित सेवाओं और परिवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव केंद्र शासित प्रदेश में एक बडा परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।

डिजिटल इंडिया सप्ताह के अवसर पर, सचूना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सरकार की विभिन्न डिजिटल पहलों पर आधारित एक क्विज, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव के माईगव पोर्टल पर आयोजित किया जा रहा है। तो जल्द इस रोमांचक क्विज में भाग लेकर डिजिटल इंडिया के बारे में अपने ज्ञान को बढाएं।

पुरस्कारः ई- प्रमाणपत्र

शुरू करें: https://quiz.mygov.in/quiz/the-digital-india-quiz/

सभी टिप्पणियां देखें
कुल प्रस्तुतियाँ ( 80) स्वीकृत प्रस्तुतियाँ (80) समीक्षा के तहत प्रस्तुतियाँ (0) प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके
Reset
80 परिणाम मिला

ANINDA DAS 2 years 10 महीने पहले

देश को विकास को प्रगति मे डिजीटल ईडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा लोगो के लिए आसान कर दिया डिजिटल इंडिया लेनदेन ओर हर सूविधा सुखद बनाया है
1 जुलाई2015 को भारत मै लोन्स किया गया

ANINDA DAS 2 years 10 महीने पहले

आज भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में डिजिटल इण्डिया का बहुत ही महत्वपूर्ण हाथ है आज हमारे देश में 125 करोड़ मोबाइल कनेक्शन है साथ ही देखा जाये तो आज हर गांव और शहर एक दूसरे डिजिटल इण्डिया से जुड़ चुके हैं आज देश का कोना-कोना डिजिटल हो चुका है